Ads (728x90)

Pages

SEO तकनीक को दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है:

  • White Hat SEO: तकनीक जो खोज इंजन को एक अच्छे डिजाइन के भाग के रूप में सुझाती है।
  • Black Hat SEO: ऐसी तकनीकें जो खोज इंजन को स्वीकृत नहीं करती हैं और इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास करती हैं।इन तकनीकों को स्पैमडेक्सिंग के रूप में भी जाना जाता है।



White Hat SEO

नियम तोड़े बिना वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाना White Hat SEO कहलाता है परन्तु वह कौन से नियम है जिनका पालन करने से वेबसाइट को रैंक करवाया जा सकता है उसे हम जानते हैं:

  • 1. हम जो भी तकनीक पर काम करें वह सर्च इंजन के नियम के अनुसार ही हो ।
  • 2. हमें वेबसाइट बनाते समय यह ध्यान में रखना होता है की जिस मकसद से हम वेबसाइट को बना रहे हैं उसमे वैसा ही कंटेंट होना चाहिए अन्यथा सर्च इंजन उसे सही नहीं मानेगा ।
  • 3. हमें वेबसाइट पर ऐसा कंटेंट डालना है जो उपयोगकर्ता के लिए उपयोगी हो न की केवल गलत कंटेंट डालकर ट्रैफिक को बढ़ाना हो ।
  • 4. वेब पेज की अच्छी गुणवत्ता का होना सुनिश्चित करता है।
  • 5. गुणवत्ता की सामग्री और सेवाओं की पेशकश करना ।
  • 6. वेबसाइट लोड होते समय ज्यादा समय न ले और स्मार्टफोन पर भी सही फॉर्मेट में खुले ऐसी वेबसाइट का निर्माण करना ।
  • 7. वेबसाइट पर Keyword-Rich Meta Tags का प्रयोग करना।
  • 8. अपनी साइट पर नेविगेट करना आसान बनाना, नेविगेशन से हमारा अभिप्राय है पूरी वेबसाइट का आसानी से samajh आना की कोण सी चीज कहा पर है।

मेटा टैग:

HTML कोड में ऐसे क्षेत्र होते हैं जिनमें किसी वेबसाइट के बारे में पूर्ण जानकारी होती है। इस जानकारी को वेबसाइट पर नहीं देखा जा सकता है। परन्तु सर्च इंजन मेटा टैग तक पहुंच सकते हैं और ज्यादातर इन्ही के आधार पर वेबसाइट किसलिए बनायीं गयी है का पता सर्च इंजन को हो पाता है तथा सर्च इंजन इसी आधार पर अपने रिजल्ट को दर्शाता है हालाँकि कुछ और भी फैक्टर्स होते हैं जैसे Title, Tag, Contents, Back links etc

Black Hat SEO Or Spamdexing

सर्च इंजन दिशा-निर्देशों के विरुद्ध एक ऐसा अभ्यास करना है जिसका उपयोग सर्च रिजल्ट्स में वेबसाइट रैंकिंग प्राप्त करने के लिए किया जाता है। Black Hat SEO खोज इंजन की सेवा की शर्तों के विरुद्ध हैं और इसके परिणामस्वरूप साइट को खोज इंजन और संबद्ध साइटों से प्रतिबंधित किया जा सकता है। यदि एक वेबसाइट में निम्नलिखित विशेषताएं हैं तो उसे ब्लैक हैट या स्पैमडैक्सिंग माना जाता है:

ब्लैक हैट तकनीकों में कीवर्ड स्टफिंग, क्लोकिंग और निजी लिंक नेटवर्क का उपयोग करना शामिल है। इन टर्म्स को हम अपनी आने वाली पोस्ट्स में डिटेल में समझेंगे

  • Black Hat SEO एक गलत तरीका है।
  • छिपा हुआ पाठ या लिंक का प्रयोग करना
  • आर्टिकल स्पिनिंग (Artificial Intelligence की सहायता से) ।
  • Google को स्वचालित इंस्ट्रक्शन देना।
  • वेबसाइट में ऐसे पेज बनाना जिसमें वायरस ट्रोजन फिशिंग और मालवेयर कंटेंट का होना।
  • Keyword Stacking and Keyword Stuffing: Keyword का बार-बार इस्तेमाल करना या फिर इमेज के ALT Tag मैं कीवर्ड का उपयोग करना।
  • Cloaking: सर्च इंजन को जो भी कीवर्ड बताया जाता है और यूजर के सर्च करने पर सर्च किए हुए कीवर्ड की जगह कोई और साइट खुल जाती है तो उसे क्लॉकिंग कहते हैं।
  • डुप्लिकेट सामग्री डालना: किसी भी साइट के कंटेंट को कॉपी करके अपनी साइट पर डालना डुप्लीकेट सामग्री डालना कहलाता है इसे सर्च इंजन Spamdexing की सर्च कैटेगरी में रखता है।
  • Comment Spamming: इनबाउंड लिंक (Inbound Links) की संख्या बढ़ाने के लिए ब्लॉग पर टिप्पणियों (Comments) के रूप में स्वचालित रूप से लिंक पोस्ट करना कमेंट स्पैमिंग कहलाता है।
  • URL अपहरण: कई बार कुछ लोग फेमस वेबसाइट की ही तरह दिखने वाली वेबसाइट बना लेते हैं और लोगों को भ्रम में डालते हैं ताकि लोग उनकी वेबसाइट पर आ सकें।

एक टिप्पणी भेजें