Ads (728x90)

Pages

SERP से अभिप्राय Search Engine Results Page से है। जब हम किसी की Keyword को https://www.google.com पर सर्च करते हैं तो हमें गूगल कुछ इस तरह के रिजल्ट दिखाता है।

जैसा कि हम देख सकते हैं कि गूगल हमें हीरो मोटरसाइकिल सर्च करने पर जो रिजल्ट शो कर रहा है इसी पेज को सर्च इंजन रिजल्ट पेज कहते हैं इसके साथ ही गूगल कई बार हमें Images और Videos मैं भी रिजल्ट देता है।

इसी तरह से https://www.google.com पर कुछ भी हमें सर्च करना होता है तो हम संबंधित कीवर्ड को गूगल में लिख देते हैं गूगल अपने प्रोग्राम को चलाता है और जो भी सबसे अच्छा रिजल्ट उसे मिलता है उसे अपने सर्च इंजन रिजल्ट पेज यानी Search Engine Results Page (SERP) पर दिखा देता है।

क्या गूगल एडवर्ड द्वारा दिखाए गए रिजल्ट भी SERP का ही हिस्सा है।

जी नहीं केवल गूगल द्वारा कंटेंट आधारित सर्च किए गए वेबसाइट ही Search Engine Results Page (SERP) का हिस्सा होते हैं।


एक टिप्पणी भेजें