सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search Engine Optimization OR SEO in short) जैसा कि हम सभी जानते ही हैं इंटरनेट की दुनिया में अगर हमें किसी चीज को ढूंढना है तो हम उसे गूगल.com पर सर्च करते हैं। गूगल का नाम तो आप सभी ने सुन ही रखा होगा। इसे हम सर्च इंजन बोलते हैं। गूगल की तरह ही कुछ और तरह के भी सर्च इंजन होते हैं जैसे www.bing.com, www.yahoo.com, www.ask.com इत्यादि। परंतु इन सब में से सबसे ज्यादा गूगल ही प्रसिद्ध है।
SEO काम कैसे करता है
अब समस्या क्या होती है कि हमें कुछ भी सर्च करना है तो google.com किस वेबसाइट को ढूंढ कर हमें दिखाएगा यह उसके द्वारा पहले से ही निर्धारित कुछ algorithms या प्रोग्राम द्वारा ही निश्चित किया जाता है। और आपने यह भी देखा होगा कि जैसे ही हम google.com पर कुछ सर्च करते हैं तो गूगल हमें कुछ ही सेकंड में हजारों लाखों की संख्या में रिजल्ट्स देता है हर एक पेज पर 10 रिजल्ट होते हैं। जिसमें विभिन्न तरह की वेबसाइट होती हैं। परंतु ज्यादातर तक़रीबन 98% लोग पहले पेज पर दर्शाई जाने वाली वेबसाइट को ही खोल कर देखते हैं। इसी तरह से अगर हमने भी कोई वेबसाइट बनाई हुई है और हम चाहते हैं कि हमारी वेबसाइट भी किसी के द्वारा गूगल पर सर्च किए जाने पर सबसे ऊपर दिखाई दे इसी प्रोसेस या टेक्निक को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें