Ads (728x90)

Pages

Platform as a Service

Platform as a Service एक ऐसी सर्विस है जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ प्लेटफॉर्म को सर्विस के रूप में उपलब्ध करवाया जाता है अगर इसे डिटेल में समझाएं तो हम कह सकते हैं की डेवलपमेंट करने के लिए हमें जिस development environment की जरूरत होती है या मिडिल वेयर की जरूरत होती है उस प्लेटफार्म को एक सर्विस के रूप में उपलब्ध करवाया जाता है।

आइए इसे और अच्छे से समझते हैं।

Platform as a Service एक ऐसी सुविधा प्रदान करता है जिसमें कंपनी या व्यक्ति को केवल एप्लीकेशन को बनाने और सब डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित करना होता है उसके अलावा जो इंफ्रास्ट्रक्चर है जैसे हार्डवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, मिडिल वेयर जिस पर उस एप्लीकेशन को बनाना है वह सब कुछ हमें खरीदने की आवश्यकता नहीं होती केवल सर्विस प्रदाता कंपनी अपने सुब्स्किप्शन राशि के हिसाब से सब अपने आप संभालती है क्योंकि यह सब हमें सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा हमें सब्सक्रिप्शन आधार पर दिया जाता है इसलिए भविष्य में आवश्यकतानुसार सुविधाएं घटा बढ़ा भी सकते हैं। सेवाओं के आधार पर ही हमारा खर्च भी उसी अनुपात में घट बढ़ जाता है।

Platform as a Service के फायदे।

  • क्योंकि यह प्लेटफॉर्म को सर्विस ग्रुप में देती है तो इसमें हमें किसी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम मिडल वेयर को खरीदने तथा समय-समय पर बदलने की तरफ ध्यान नहीं देना पड़ता। यह सारा कार्य सेवा प्रदाता कंपनी कर लेती है।
  • क्योंकि किसी तरह का हार्डवेयर नहीं खरीदना है इसलिए उसकी बचत हो जाती है और उसके रखरखाव पर आने वाले खर्च की भी बचत हो जाती है।
  • शुरुआत में एक बड़ा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती और बिज़नेस को स्केल करने के लिए भी काफी उपयोगी साबित होता है क्योंकि केवल सब्सक्रिप्शन को बढ़ा कर सुविधा बढ़ाई जा सकती है। बिज़नेस को बढ़ाने या घटाने को स्केलिंग कहते हैं।
  • प्लेटफार्म के लिए उपयोग में होने वाले सॉफ्टवेयर बार-बार अपडेट करने का झंझट खत्म हो जाता है।
  • Platform as a Service से हानियां

  • जितना कंट्रोल हमारे पास खुद के हार्डवेयर पर होता है उतना कंट्रोल इस सर्विस में नहीं हो पाता।
  • क्योंकि यह क्लाउड वेब सर्विस है इसलिए इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग जरूरी हो जाता है अगर किसी स्थिति में इंटरनेट नहीं चलता है तो दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
  • क्योंकि हमारा डाटा किसी दूसरे सर्वर पर जाकर स्टोर हो रहा है अगर किसी तरह का सेंसेटिव डाटा सर्वर पर चोरी हो जाता है तो काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है चाहे वह डाटा किसी बाहरी तत्वों द्वारा चुराया जा रहा हो या फिर सर्विस देने वाली कंपनी द्वारा चुराया जा रहा हो।
  • अगर सेवा प्रदाता कंपनी का सर्वर डाउन हो जाये तो सभी जगह कार्य प्रभावित होता है।
  • एक टिप्पणी भेजें