Ads (728x90)

Pages

What is difference between IaaS PaaS and SaaS

यह तीनों ही क्लाउड कंप्यूटिंग का एक हिस्सा है जिसके तहत कंपनियों द्वारा विभिन्न तरह की सर्विसेज को दिया जाता है Iaas सबसे निचली लेयर होती है जिसमें हार्डवेयर को एक सर्विस के रूप में उपलब्ध करवाया जाता है जबकि PaaS इंफ्रास्ट्रक्चर IaaS के ऊपर की लेयर होती है जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम, मिडिल वेयर और development सॉफ्टवेयर इत्यादि की सर्विसेज उपलब्ध करवाई जाती हैं। और SaaS में किसी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल किये बिना ही उपयोग करने की सर्विस मिलती है यह सबसे ऊपर की लेयर है।

इसी तरह से एसकेएस मैं इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लेटफार्म के साथ-साथ सॉफ्टवेयर को सरवर में ही इंस्टॉल करके सर्विस के रूप में सुविधा दी जाती है।

IaaS में हम अपनी इच्छा से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम या मिडिल वेयर या किसी अन्य सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर सकते हैं या डाल सकते हैं परंतु PaaS में हमें यह सब कुछ पहले से ही निश्चित मिलता है जिसका कि हमने सब्सक्रिप्शन लिया होता है और हमें केवल अपने कार्य पर फोकस करना होता है जबकि SaaS में हमें किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में नहीं डालना होता हमें केवल उस सॉफ्टवेयर का बिना इनस्टॉल किये इस्तेमाल करना होता है और डाटा सेव भी सर्वर पर ही होता है।

तीनों सर्विसिस में ही अपने बिजनेस को आवश्यकतानुसार स्केल किया जा सकता है यानी घटाया बढ़ाया जा सकता है।

यह डाटा सिक्योरिटी की जिम्मेदारी तीनों में ही अपने-अपने लेवल पर कम हो जाती है।

डेटा की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा तीनों ही सर्विस में बना रहता है।

शुरुआती बिजनेस के लिए यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म पर है जिसमें कम खर्च पर बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें