Ads (728x90)

Pages

म्यूच्यूअल फंड क्या होता है

शेयर बाजार से शेयर को खरीदने के लिए हमें कई तरह की रिसर्च करनी पड़ती है और डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना पड़ता है डिमैट अकाउंट वह अकाउंट होता है जिसमें हमारे शेयर रख सकते हैं और इसी तरह से इन शेयरों को खरीदने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है




वैसे तो कोई भी व्यक्ति इन अकाउंट को खुलवा कर शेयरों की खरीद बेच शुरू कर सकता है परंतु उसके लिए काफी रिसर्च करनी पड़ती है ताकि शेयरों को खरीद कर उस पर मुनाफा कमाया जा सके इसी के साथ ही आम लोग जो नौकरी पेशा या बिजनेसमैन होते हैं उनके पास इतना समय नहीं होता कि अच्छी कंपनी के शेयरों को रिसर्च के माध्यम से ढूंढ सके ताकि उसे खरीदा जा सके और जब कंपनी का कारोबार ठीक ना हो तो उसे सही समय पर बेचा जा सके तो इसी दुविधा को दूर करने के लिए कुछ कंपनियां काम करती हैं जिसे हम ऐसेट मैनेजमेंट कंपनीज कहते हैं यह हमारे देश में काफी सारी हैं जैसे एसबीआई ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी मी फोन ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी यूटीआई ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी यह कंपनियां कई तरह की स्कीम में निकालती है जिसके लिए यह फंड को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर को रखती हैं जो उस फंड में अपनी रिसर्च के आधार पर इन्वेस्टमेंट करता है

अगर किसी को भी म्यूच्यूअल फंड खरीदना है तो उसे ऐसेट मैनेजमेंट कंपनियों के पास कुछ राशि जमा करवा कर उसके यूनिट खरीदने पड़ते हैं हर एक यूनिट की राशि का निर्धारण हर रोज शाम को खरीद बेच के आधार पर किया जाता है और एक वैल्यू निर्धारित कर दी जाती है जिसे एनएवी (NAV) कहते हैं

म्यूच्यूअल फंड खरीदने की समय सीमा

म्यूच्यूअल फंड खरीदने या बेचने के लिए एक समय निर्धारित किया जाता है क्योंकि आम बाजारों की तरह शेयर बाजार का भी एक समय होता है जिस समय में शेरों की खरीद और बेच होती है तो जिस समय पर हम खरीदने या बेचने के लिए म्यूचल फंड मैनेजर को रिक्वेस्ट डालेंगे उसी के आधार पर हमारी एनएवी (NAV) निर्धारित होती है

कंपनी को इससे क्या फायदा होता है

कोई भी म्यूच्यूअल फंड कंपनी जब म्यूच्यूअल फंड को लॉन्च करती है और उसके लिए एक फंड मैनेजर को लगाती है तो हर एक म्यूच्यूअल फंड स्कीम की एक निर्धारित फीस भी रखी जाती है यह समय समय पर बदलती रहती है उस बीच में से म्यूच्यूअल फंड मैनेजर का खर्च निकाला जाता है और कंपनी का खर्च भी निकाला जाता है तथा इसके बाद जो बचता है वह कंपनी का प्रॉफिट बन जाता है

म्यूच्यूअल फंड खरीदने के फायदे

हमें किसी भी कंपनी को खरीदने के लिए रिसर्च नहीं करनी पड़ती कि वह कंपनी खराब है या सही है इसका पूरा जिम्मा हम फंड मैनेजर पर छोड़ देते हैं वह कंपनी पर रिसर्च करता है और जो कंपनी अच्छी लगती है उसके शेयर खरीद लेता है

म्यूच्यूअल फंड के नुकसान

वैसे तुम म्यूचुअल फंड के फायदे ही फायदे होते हैं अगर म्यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए निवेश किया जा सके छोटी अवधि में इसमें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है

हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि इसमें फायदे ही फायदे होते हैं क्योंकि शेयर बाजार जोखिम से भरा बाजार है और इसमें लगाए हमारे पैसे डूब भी सकते हैं जैसे बैंक में हमारे रखे पैसे सुरक्षित माने जाते हैं म्यूचुअल फंड में हर समय रिस्क बना रहता है

बाजार में बहुत तरह के म्यूचल फंड उपलब्ध है तो एक आम इंसान जिसे शेयर बाजार का ज्ञान नहीं है उसे यह पता नहीं चल पाता कि उसे कौन सा म्यूच्यूअल फंड खरीदना चाहिए

DISCLAIMER

शेयर बाजार में खरीद बेच करना जोखिमों के अधीन होता है और म्यूचुअल फंड भी शेरों की खरीद बेच ही करते हैं इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सहायता जरूर ले लें यह पोस्ट केवल एजुकेशन देने के लिए है

एक टिप्पणी भेजें