Niche क्या होता है
Niche शब्द का उपयोग कंप्यूटर की भाषा में ज्यादातर ब्लॉगिंग के लिए उपयोग किया जाता है जैसे उदाहरण के तौर पर कोई फैशन ब्लॉगर है और वह फैशन के ऊपर अपने कंटेंट को अपने ब्लॉग पर लिखता है उस ब्लॉगर का जो Niche है वह फैशन है।
Niche एक तरह की क्लासिफिकेशन है जिसे ब्लॉगर अपने ब्लॉग के कंटेंट के लिए चुनता है और Content डालता है यह क्लासिफिकेशन मेन विषय (Topic) पर होती है जैसा कि हमने ऊपर बताया फैशन एक क्लासिफिकेशन हैं।
एक टिप्पणी भेजें