सेवा के रूप में बुनियादी ढाँचा (Infrastructure as a Service)
इंफ्रास्ट्रक्चर आजा सर्विस एक क्लाउड कंप्यूटिंग की ऐसी सर्विस है जहां कंपनियां किराए पर सर्वर को खरीदती हैं जिसमें उन्हें कंप्यूटेशन और स्टोरेज की सहूलियत मिल जाती है इसमें कंपनी या किसी व्यक्ति जो भी इसे खरीदना है को अपना कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम या एप्लीकेशन आवश्यकतानुसार सर्वर डाल सकते हैं। यह हमें हार्डवेयर, स्टोरेज, सर्वर और डेटा सेंटर स्पेस और नेटवर्क घटक प्रदान करता है। इसे हम hardware as a service (HaaS) भी कह सकते हैं
इसके साथ ही जितनी भी जरूरत होती है उतना ही सर्विस के तौर पर किराए के तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर / हार्डवेयर को किराए पर लिया जा सकता है इसे बाद में जरूरत के अनुसार घटाया बढ़ाया भी जा सकता है जबकि अगर हमने यही खर्च खुद किया हो तो उसे स्केल कर पाना (घटाना या बढ़ाना) काफी खर्चीला पड़ता है।
इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर / हार्डवेयर के किसी भी तरह के रखरखाव स्टोरेज के बारे में सर्विस देने वाली कंपनी संभाल करती है।
IaaS उपयोग करने के फायदे
यह काम कैसे करता है।
इंफ्रास्ट्रक्चर आज सर्विस क्लाउड कंप्यूटिंग का ही एक हिस्सा है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से कंपनी द्वारा दिए गए डैशबोर्ड और एपीआई की सहायता से सरवर और स्टोरेज को उपयोग किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें