Ads (728x90)

Pages

सेवा के रूप में बुनियादी ढाँचा (Infrastructure as a Service)

इंफ्रास्ट्रक्चर आजा सर्विस एक क्लाउड कंप्यूटिंग की ऐसी सर्विस है जहां कंपनियां किराए पर सर्वर को खरीदती हैं जिसमें उन्हें कंप्यूटेशन और स्टोरेज की सहूलियत मिल जाती है इसमें कंपनी या किसी व्यक्ति जो भी इसे खरीदना है को अपना कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम या एप्लीकेशन आवश्यकतानुसार सर्वर डाल सकते हैं। यह हमें हार्डवेयर, स्टोरेज, सर्वर और डेटा सेंटर स्पेस और नेटवर्क घटक प्रदान करता है। इसे हम hardware as a service (HaaS) भी कह सकते हैं

इसके साथ ही जितनी भी जरूरत होती है उतना ही सर्विस के तौर पर किराए के तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर / हार्डवेयर को किराए पर लिया जा सकता है इसे बाद में जरूरत के अनुसार घटाया बढ़ाया भी जा सकता है जबकि अगर हमने यही खर्च खुद किया हो तो उसे स्केल कर पाना (घटाना या बढ़ाना) काफी खर्चीला पड़ता है।

इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर / हार्डवेयर के किसी भी तरह के रखरखाव स्टोरेज के बारे में सर्विस देने वाली कंपनी संभाल करती है।

IaaS उपयोग करने के फायदे

  • इंफ्रास्ट्रक्चर या हार्डवेयर को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर / हार्डवेयर को कम या ज्यादा आवश्यकतानुसार किराए पर लिया जा सकता है।
  • कोई नए सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग करने के लिए हमें इंफ्रास्ट्रक्चर / हार्डवेयर खरीदने की बजाय किराए पर लेकर कुछ समय के लिए टेस्टिंग की जा सकती है।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर / हार्डवेयर को मेंटेन करने की बजाय कंपनी अपने मेन / Core बिजनेस पर फोकस कर सकती हैं।
  • यह काम कैसे करता है।

    इंफ्रास्ट्रक्चर आज सर्विस क्लाउड कंप्यूटिंग का ही एक हिस्सा है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से कंपनी द्वारा दिए गए डैशबोर्ड और एपीआई की सहायता से सरवर और स्टोरेज को उपयोग किया जा सकता है।

    IaaS उपयोग करने की हानियां।

  • डाटा सिक्योरिटी - कंपनी के किसी भी तरह के डाटा की सुरक्षा पर खतरा हमेशा रहता है चाहे वह हैं अंदरूनी खतरा हो या फिर किसी बाहरी तरफ से हो तो डाटा सिक्योरिटी एक मेन मुद्दा है हालांकि कोई भी अच्छी सर्विस देने वाली कंपनी सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखेगी परंतु फिर भी डाटा सिक्योरिटी का खतरा हमेशा मंडराता रहेगा।

  • निर्भरता - कंपनी अपने कार्यों के लिए अपने सेवा प्रदाता पर पूर्णतय निर्भर हो जाती है। जिससे लचीलेपन (Flexibility) में कमी आती है।

  • तकनीकी समस्याएँ - कंपनियों को IaaS के साथ कई बार डाउनटाइम का सामना करना पड़ता है, और यह कार्य में बाधा उत्पन्न कर सकता है।


  • एसएससी राजे सर्विस के कुछ उदाहरण

  • DigitalOcean
  • Linode
  • Rackspace
  • Amazon Web Service (AWS)
  • Cisco Metacloud
  • Microsoft Azure
  • Google Compute Engine (GCE)
  • एक टिप्पणी भेजें