Ads (728x90)

Pages

एल्गोरिदम क्या है - What is Algorithm In Hindi?

एल्गोरिदम (Algorothm) कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करने से पहले का प्रोसेस है। अपने जीवन में अगर हम किसी कार्य को करने की योजना बनाते हैं तो उस कार्य को करने की पूर्ण रूपरेखा हम अपने दिमाग यानि मस्तिष्क में बना लेते हैं और एक एक करके उस रूपरेखा के अनुसार कार्य को पूर्ण करते हैं।

इसी तरह कम्प्यूटर से कोई कार्य करवाने के लिए दिया जाता है तो प्रोग्रामर को उसकी पूर्ण रूपरेखा तैयार करनी होती है तथा कम्प्यूटर से बिना किसी गलती के कार्य करवाने के लिये निर्देशों को क्रम में बताना पड़ता है। इसी कार्यों को क्रमबद्ध करके करवाने की प्रक्रिया को एल्गोरिदम कहते हैं। आसान भाषा में समझे तो किसी समस्या को कंप्यूटर के माध्यम से हल करने के लिए जिन रास्तो का प्रयोग किया जाता है उसे सबसे पहले एल्गोरिदम के द्वारा हल किया जाता है तथा बाद में प्रोग्राम का रूप दे दिया जाता है।

एल्गोरिदम के लिए आवश्यक ध्यान देने योग्य बातें

  • निर्देश समझने योग्य होने चाहिये।
  • निर्देश बिल्कुल स्पष्ट होने चाहिए।
  • यह सुनिश्चित करें कि एल्गोरिथ्म का समाप्त हो रहा हो।
  • यह सुनिश्चित करें कि एल्गोरिथ्म का समाप्त हो रहा हो। किसी भी स्थिति में एल्गोरिथ्म किसी एक जगह पर रुकना या अनंत चलते नहीं रहना चाहिए।
  • एल्गोरिथ्म के समापन पर अपेक्षित रिजल्ट प्राप्त अवश्य होने चाहिए।
  • नियमों को ध्यान में रखना जरूरी होता है।
  • एल्गोरिदम के फायदे
  • एल्गोरिथम के लिये इनपुट डाटा का होना आवश्यक नही है जबकि प्रोग्राम लिखने के लिए इनपुट डाटा की आवश्यकता होती है।
  • बिना प्रोग्रामिंग के भी एल्गोरिदम लिखा जा सकता है परन्तु नियम पता होने जरुरी हैं।
  • किसी भी कार्य को पूर्ण करने हेतु एल्गोरिदम एक ब्लूप्रिंट दे देता है।
  • आइए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं:-

    मान लिजिये आपको 1 से 10 के तक सभी संख्याओ को प्रिंट करना है इसका एल्गोरिथम इस प्रकार बनेगा:-

  • Step 1: A=1
  • Step 2: print A
  • Step 3: A=A+1
  • Step 4: if A <=10 goto step 2
  • Step 5: stop & exit

  • एक टिप्पणी भेजें