Ads (728x90)

Pages

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या होती है - What is Computer Programming in Hindi?

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग या प्रोग्रामिंग एक निर्धारित भाषा में लिखे हुए आदेशों को कहते हैं जिसको लिखने के लिए पहले से निर्धारित नियम बनाये होते हैं और उन नियमो का पालन करके प्रोग्राम लिखे जाए हैं यह भाषा चाहे कंप्यूटर की जो भी हो उससे फर्क नहीं पड़ता किसी भी कंप्यूटर की भाषा का प्रयोग करके जो कोडिंग ( Coding ) की जाती है उसे ही प्रोग्रामिंग कहा जाता है।

इसे हम एक उदाहरण के माध्यम से समझेंगे - जैसे हम आम जीवन में एक दूसरे से बात करने के लिए सामान्य हिंदी या इंग्लिश इत्यादि भाषा का प्रयोग करते हैं इसी तरह से कंप्यूटर से बात करने के लिए भी किसी न किसी भाषा का प्रयोग करना पड़ता है और इस इस बात को करने के लिए प्रोग्राम लिखने पड़ते हैं जिसे लिखने के लिए ज्यादातर हाई लेवल लैंग्वेज का प्रयोग किया जाता है और इस प्रोग्राम (या कोडिंग) लिखने वाले को प्रोग्रामर या सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहते हैं और जो कोड कंप्यूटर में लिखते हैं उसे प्रोग्रामिंग कहते हैं।

प्रोग्रामिंग करने के लिए क्या क्या जरूरी है?

  • किसी भी लैंग्वेज का ज्ञान होना।
  • लैंग्वेज के अनुसार जरुरी कंप्यूटर होना।
  • जिस भाषा में प्रोग्रामिंग करनी है उसका सॉफ्टवेयर होना।
  • अन्य डिवाइस जरुरत के अनुसार।


  • प्रोग्रामिंग के क्या फायदे हैं ?

  • प्रोग्रामिंग के माध्यम से हम कोई भी काम कंप्यूटर से करवा सकते हैं।
  • प्रोग्राम वैसे ही काम करता है जो हम लिखते हैं इस तरह हमारी जरुरत के अनुसार हम कंप्यूटर से अपना काम करवा सकते हैं।
  • जितना सही और सटीक हमारा प्रोग्राम होगा उतना ही सही उत्तर हमें कंप्यूटर दे पायेगा।
  • अपनी जरुरत और इच्छा से किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में प्रोग्राम लिख सकते हैं।
  • प्रोग्रामिंग भाषा से सम्बंधित हमारी अन्य पोस्ट को भी आप पढ़ सकते हैं

  • प्रोग्रामिंग भाषा क्‍या है - What Is Programming Language
  • प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक क्‍या है - What is Programming Language Translator
  • प्रोग्रामिंग भाषा कितने तरह की होती है - How Many Types of Programming Language
  • प्रोग्रामर कौन होता है?

    प्रोग्रामिंग करने वाले को प्रोग्रामर कहते हैं प्रोग्रामर को कई अन्य नाम से भी पुकारा जाता है जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेवलपर , कोडर इत्यादि विभिन कंपनी में विभिन तरह के काम होते हैं इन कामो के हिसाब से और कंपनी के काम के हिसाब से इन्हे अलग अलग नामों से पुकारा जाता है वैसे कंपनी में ज्यादातर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कह कर पुकारते हैं।

    जितने बड़े लेवल की कोडिंग या सॉफ्टवेयर बनाया जाता है उसमें उसी के अनुसार पद भी बनाये जाते हैं जैसे एनालिस्ट, प्रोजेक्ट लीडर, प्रोजेक्ट मैनेजर इत्यादि हालाँकि ये सभी प्रोग्रामिंग लाइन में काम करते हैं।


    एक टिप्पणी भेजें