प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक क्या होता है।
प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक क्या होता है प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो एक प्रोग्रामिंग भाषा के अंदर लिखी गई कोडिंग को मशीन लैंग्वेज मैं बदल देता है फिर हमारे कंप्यूटर जो की मशीन भाषा को जानता है उस पर कार्य करता है तथा जो रिजल्ट आता है वो फिर दोबारा से प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक हमारे समझने वाली भाषा में बदल कर रिजल्ट को हमें उपलब्ध करवाता है अगर आपको मशीन लैंग्वेज के बारे में नहीं पता है तो आप हमारे द्वारा मशीन लैंग्वेज पर लिखी गई पोस्ट को पढ़ सकते हैं
<प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक यह लैंग्वेज ट्रांसलेटर की जरूरत क्यों पड़ी
भाषा अनुवादक की जरूरत क्यों है इसे समझने के लिए हम एक उदाहरण लेते हैं जैसे कोई भारत का नागरिक जिसे हिंदी आती है अगर वह अमेरिका या ब्रिटेन जाता है और उसे इंग्लिश नहीं आती तो उसे एक ऐसे इंसान की आवश्यकता पड़ेगी जिस को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाएं आती हो ताकि उस नागरिक को अनुवादक के रूप में साथ ले जाया जा सके ताकि बातचीत आसानी से पूरी की जा सके वह हमारी हिंदी भाषा को इंग्लिश में बदल कर सामने वाले को बताएगा और सामने वाले की इंग्लिश भाषा को हिंदी के अंदर बदल कर बताएगा जिससे उस नागरिक की बातचीत किसी दूसरे देश में जाकर भी अच्छे से हो पाएगी ठीक इसी प्रकार हमारा कंप्यूटर भी एक मशीन है जो केवल अपनी ही भाषा जानता है जिसे हम मशीनी भाषा कहते हैं परंतु परंतु मशीनी भाषा को एक इंसान के लिए समझना बहुत ही मुश्किल या यूं कहें कि मुश्किल से भी मुश्किल है इसलिए कंप्यूटर विशेषज्ञों द्वारा कुछ ऐसी टेक्निक जिसे हम लैंग्वेज ट्रांसलेटर या भाषा अनुवादक कहते हैं की खोज की तो अब आप समझ गए होंगे कि लैंग्वेज ट्रांसलेटर या भाषा अनुवादक की जरूरत क्यों पड़ी
प्रोग्रामिंग भाषा अनुवादक के प्रकार
- असेंबलर (Assembler)
- कंपाइलर (Compiler)
- इंटरप्रेटर (Interpretor)
एक टिप्पणी भेजें