Ads (728x90)

Pages

कितने तरह के DBMS होते है - Types of DBMS

डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के प्रकार निम्न हैं:

  • 1. Relational Database Management System (RDBMS)
  • 2. Hierarchical Database Management System
  • 3. Network Database Management System
  • 4. Object-Oriented Database Management System
  • 1. Relational Database Management System (RDBMS)

    रिलेशनल डेटाबेस सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले डेटाबेस हैं। रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (RDBMS) में डाटा को टेबल (Tables) में स्टोर किया जाता है जिसे रौ (Row) और कॉलम (Column) में होता है एक टेबल दूसरी टेबल से जोड़ने के लिए उनमे रिलेशन (Relation) बनाया जाता है इसी कारण इसे रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (RDBMS) कहते हैं। टेबल में Columns को Attribute कहा जाता है और Row को Record कहा जाता है।

    Tables में डाटा फीड करने, बदलने, डिलीट करने, रिकॉर्ड खोजने के लिए Database Language का प्रयोग किया जाता है जिसे SQL (Structured Query Language) कहते हैं। स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (SQL) एक भाषा है जिसका उपयोग RDBMS में डाटा ऑपरेशन्स ( सम्मिलित करने, अपडेट करने, हटाने और रिकॉर्ड खोजने ) में काम आता है। इसके उदहारण निम्न हैं:-

  • MYSQL
  • SQL Server
  • MS Access
  • Object Oriented Database
  • Foxpro
  • DB2
  • 2. Hierarchical Database Management System

    Hierarchical Database Management System में डाटा को Parent- Child रिलेशनशिप में स्टोर किया जाता है इसमें डाटा को Tree Format में स्टोर किया जाता है।

    डाटा को जिस फील्ड स्टोर किया जाता है वह अपने Parent और Child की सूचना भी रखता है सभी रिकॉर्ड एक दूसरे से लिंक के जरिये जुड़े रहते हैं इस तरह के मॉडल में एक Parent के एक से ज्यादा Child हो सकते हैं परन्तु एक Child के एक से ज्यादा Parents नहीं हो सकते। हमें डाटा को प्राप्त करने के लिए Parent से Child तक एक एक करके सारे रिकॉर्ड चेक करने पड़ते हैं ताकि जो डाटा हमें चाहिए वो प्राप्त कर सकें।

    3. Network Database Management System

    Network DBMS मॉडल भी Heirarchical DBMS की ही तरह होता है इसमें नेटवर्क संरचना बनी होती है। उसमें और इसमें ये फर्क है कि Heirarchical DBMS में एक Child के एक से ज्यादा Parent नहीं हो सकते थे परन्तु इस मॉडल में एक Child के एक से ज्यादा Parents हो सकते हैं।

    4. Object-Oriented Database Management System

    Object-Oriented DBMS में सभी रिकॉर्ड को ऑब्जेक्ट में स्टोर किया जाता है सभी ऑब्जेक्ट को एक दूसरे से एक रिलेशन के माध्यम से जोड़ा जा सकता है।


    एक टिप्पणी भेजें