Ads (728x90)

Pages

वायरस / मैलवेयर संक्रमित कंप्यूटर की पहचान और उसके उपाय

वायरस या मैलवेयर ( Malicious Software ) किसी भी कंप्यूटर को संक्रमित करके उसे विभिन्न प्रकार से हानि पहुँचाने का कार्य करता है।

अगर आप वायरस या मैलवेयर के बारे में नहीं जानते हैं और यह नहीं जानते की यह हमारे कंप्यूटर में आता कैसे है तो आप हमारी पोस्ट वायरस से सम्बंधित निम्न पोस्ट को देख सकते हैं।

वायरस क्या होता है - What is Virus in Hindi
एंटी वायरस क्या होता है - What is Anti Virus in Hindi
मैलवेयर क्या होता है - What is Malware in Hindi
फ़ायरवॉल क्या होता है। - What is Firewall in Hindi

वायरस / मैलवेयर संक्रमित कंप्यूटर की पहचान

  • हार्ड डिस्क के माध्यम से: अगर हम कंप्यूटर पर कोई काम नहीं कर रहे है और हार्ड डिस्क लाइट लगातार On / OFF हो रही है या काम करते समय अगर हार्ड डिस्क के जिस ड्राइव में ऑपरेटिंग सिस्टम है में स्पेस काम हो रहा है तो कंप्यूटर में वायरस हो सकता है।
  • अगर कंप्यूटर काम करते समय काफी स्लो हो रहा है तो भी कंप्यूटर में वायरस हो सकता है।
  • किसी प्रोग्राम को खोलने पर कुछ और खुल जाये या Pop-up अचानक से खुल जाये तो ये वायरस के लक्षण हैं।
  • फाइल या फोल्डर का अपने आप डिलीट होना।
  • फाइल या फोल्डर का अपने आप बदल जाना।
  • फाइल या फोल्डर का अपने आप एक्सटेंशन बदल जाना।
  • किसी फाइल के अंदर का कंटेंट अपने आप बदल जाना।
  • फाइल या फोल्डर का अपने आप हाईड हो जाना।
  • अचानक से वेब ब्राउज़र खोलते ही अश्लील वेबसाइट का खुल जाना।
  • हर एक फोल्डर की दो दो कॉपियां बन जान और जो कॉपी न खुलती हो वह वायरस होती है।
  • पेन ड्राइव लगते ही सारा डाटा अपने आप उड़ जाना।
  • कंप्यूटर के कीबोर्ड या माउस को चलने में दिक्कत होना या माउस का अपने आप चलना।
  • किसी पाइरेटेड सॉफ्टवेयर का कंप्यूटर में इनस्टॉल करना जिसके साथ वायरस भी इनस्टॉल हो जाना इत्यादि।

वायरस / मैलवेयर से बचना क्यों जरुरी है?

अगर वायरस / मैलवेयर आपके कंप्यूटर में घुस कर उसे संक्रमित कर देता है तो उससे काफी नुकसान हो सकता है जैसे कंप्यूटर चलने में दिक्कत होना , आपके काम के फाइल को डिलीट कर देना, आपका डाटा डिलीट या ख़तम कर देना इत्यादि जो भी वायरस के लक्षण हमने ऊपर बताये है उन सभी से हमें कंप्यूटर का प्रयोग करने में या हमारे डाटा की हानि होने से बचाने के लिए वायरस को खत्म करना जरुरी है तो आइए अब जानते हैं इससे बचने के उपाय।

वायरस / मैलवेयर से बचने के उपाय

  • कंप्यूटर में एक ख़रीदा हुआ एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डालकर सारे कंप्यूटर को स्कैन करके।
  • कंप्यूटर में किसी भी अनजान ड्राइव या पैन ड्राइव को न लगाकर।
  • अनजान ईमेल पर आयी किसी भी अटैचमेंट (Attachment) पर क्लिक न करके।
  • समय समय पर अपने जरुरी डाटा का बैकअप ले करके।
  • एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को समय समय पर अपडेट करके।
  • विंडो को समय समय पर अपडेट करके।

  • एक टिप्पणी भेजें