Ads (728x90)

Pages

हैकर कौन होते हैं - Who are Hackers

हैकर कौन होते हैं इसको जानने से पहले आपको हैकिंग के बारे में जानना होगा इसके लिए आप हमारी पोस्ट "हैकिंग क्या होती है" को पढ़ सकते हैं। सामान्य भाषा में हैकर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी भी कम्प्यूटर के सुरक्षा घेरे को तोड़कर उस पर अपना नियंत्रण हासिल कर लेता है।

क्या हैकर वैध होते हैं?

हैकर वैध और अवैध दोनों तरह से हो सकते हैं। वैध हैकर अपने फायदे के लिए किसी दूसरे को नुक्सान नहीं पहुंचाते और अवैध हैकर अपने फायदे के लिए दुसरो का डाटा चोरी करके दुसरो को नुक्सान भी पहुंचा सकते हैं। इसे हम निम्न पॉइंट्स से समझेंगे।

  • कोई भी हैकर अपने पर्सनल फायदे के लिए हैकिंग करता है तो वह अवैध हैकर है।
  • ज्यादातर सरकारें अपने डाटा या वेबसाइट को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस तरह की सुविधा लेती हैं ताकि हैकर के माध्यम से साइबर सुरक्षा ली जा सके। इस तरह के हैकर वैध होते हैं।
  • कई बार कुछ कंपनियां अपने डाटा की सुरक्षा के लिए भी ऐसे प्रोफेशनल को वैध भर्ती करती हैं।
  • हैकिंग सीखने के लिए कई स्टूडेंट हैकिंग इंस्टिट्यूट को भी ज्वाइन करते हैं। ज्यादातर लोगो को इस टॉपिक के बारे में जानने की बड़ी जिज्ञासा होती है तो अब आप समझ ही गए होंगे की हैकिंग क्या होती हैऔर हैकर क्या होते हैं।
  • हैकर के प्रकार - Hacker Types

    हैकर के सामान्यता कई प्रकार होते हैं वैसे तो आसान भाषा में हम बता चुके हैं परन्तु आप मार्किट में जाने वाले नाम भी नीचे देख सकते हैं।

  • White Hat Hackers (also called Ethical Hackers) - Legal Hackers
  • Grey Hat Hackers
  • Black Hat Hackers

  • एक टिप्पणी भेजें