हैकिंग क्या होती है - What is Hacking in Hindi
किसी एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर अपने कण्ट्रोल में कर लेना या डाटा की चोरी करना या बदल देना हैकिंग कहलाता है। हैकिंग करने वाले आपके कंप्यूटर, मोबाइल, वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर आदि से आपके डाटा को चुरा सकते हैं। इस तरह पर्सनल डाटा चोरी होने की स्थिति में वो इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। जो इस कार्य को अंजाम देता है उसे हैकर कहते हैं। हैकिंग करने वाले सबसे पहले कंप्यूटर में कमजोरी को देखते हैं और फिर उस कमजोरी का फायदा उठाते हैं ताकि पासवर्ड को हैक करके कंप्यूटर हैक किया जा सके।
हैकिंग से क्या क्या हानियां होती हैं?
पासवर्ड चोरी होना।
बैंक अकाउंट की जानकारी चुराना।
साइबर सिक्योरिटी में सेंध लगना।
जुर्म को अंजाम देना।
दूसरे देश की या किसी की भी खुफिया जानकारी चुराना।
अपने आप सन्देश प्राप्त होना या कुछ गतिविधियों का अपने आप होना।
हैकिंग क्यों की जाती है?
हैकिंग को करने के कई कारन है जैसे:
1. किसी दूसरे के कंप्यूटर, फ़ोन, ईमेल इत्यादि का पासवर्ड हैक या चोरी करके विभिन प्रकार से नुक्सान पहुँचाना।
2. कई बार हैकर अपनी क़ाबलियत को साबित करने के लिए भी ऐसा करते हैं ताकि बड़ी बड़ी कंपनी में वह नौकरी पा सकें।
3. कंपनियां साइबर सुरक्षा के लिए ऐसे ही काबिल हैकर को रखती हैं जिससे उनकी सुरक्षा व्यवस्था को कोई हैक न कर सके।
4. कई बार हैकिंग के माध्यम से कुछ कंपनियां कस्टमर की दिलचस्पी जानने के लिए भी हैकिंग करते हैं ताकि वह उसी तरह के प्रोडक्ट को कस्टमर को सकें परन्तु ऐसा अच्छी कंपनियां नहीं करती।
हैकिंग से कैसे बचा जा सकता है?
1. सबसे पहले तो अपना पासवर्ड किसी को न बताये और न ही OTP किसी को बताएं क्योंकि यह Hacking का बहुत ही साधारण तरीका है।
2. अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर हमेश रखे।
3. किसी अनजान एड्रेस से आयी ईमेल को कभी न खोले या लिंक पर क्लिक न करें।
4. बाहरी डिवाइस को अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या फ़ोन से न जोड़ें।
5. किसी अनजान वेबसाइट पर बिना जानकारी के न जाएं जैसे ही आपको लगे की वेबसाइट पर ज्यादा ही Pop-up आ रहे हैं या मशहूरी खुल रही हो या अपने आप कुछ आपके कंप्यूटर इनस्टॉल होने लगे तो उस वेबसाइट से तो परहेज करे और साथ ही उसे इनस्टॉल होने वाले सॉफ्टवेयर या अन्य फाइल को जरूर अपने कंप्यूटर या फ़ोन से बाहर कर दे।
एक टिप्पणी भेजें