Ads (728x90)

Pages

कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है जाने हिंदी में

कंप्यूटर हार्डवेयर एक ऐसा विषय है जिसके बारे में नए कंप्यूटर सीखने वाले अवश्य ही सीखना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है।

कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर के उन भागों को बोलते हैं जिन्हे हम अपने हाथो से छू सकते हैं और देख भी सकते हैं। हार्डवेयर के उदाहरण हैं जैसे कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, प्रिंटर, मॉनिटर, हार्ड डिस्क, रैम, आदि।

इसको निम्नलिखित केटेगरी में विभाजित किया जाता है:-

  • इनपुट डिवाइस - कीबोर्ड, माउस, स्कैनर आदि।
  • आउटपुट डिवाइस - प्रिंटर, मॉनिटर आदि।
  • सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस - हार्ड डिस्क, सीडी, डीवीडी आदि।
  • आंतरिक घटक - सीपीयू, मदरबोर्ड, रैम, आदि।

  • कंप्यूटर को बनाने और चलने हेतु उपरोक्त सभी हार्डवेयर का उपयोग किया जाता है जैसे इनपुट डिवाइस हार्डवेयर के माध्यम से कंप्यूटर को डाटा उपलब्ध करवाया जाता है फिर CPU यानी प्रोसेसर में फीड सॉफ्टवेयर के माध्यम से उस डाटा को प्रोसेस करता है और आउटपुट हार्डवेयर डिवाइस के माध्यम से रिजल्ट मिलते हैं। इसलिए कंप्यूटर के हर हार्डवेयर डिवाइस का अपना अलग अलग कार्य होता है जिसके माध्यम से पूर्ण कंप्यूटर काम करता है।

    जिस तरह कंप्यूटर के लिए हार्डवेयर अति आवश्यक घटक है उसी तरह से सॉफ्टवेयर के बिना भी कंप्यूटर हार्डवेयर किसी काम का नहीं है। और हम यह कह सकते है की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में से किसी एक के बिना कंप्यूटर की कल्पना नहीं की जा सकती।


    एक टिप्पणी भेजें