Ads (728x90)

Pages

SaaS क्या होता है।

SaaS एक तरह का सॉफ्टवेयर ही होता है जिसे हमारे कंप्यूटर पर बिना इंस्टॉल किए सर्विस के तौर पर उपयोग में ले सकते हैं जबकि यह सर्वर पर इंस्टॉल होता है हम केवल उसकी सुविधाओं का उपयोग करते हैं।

SaaS की सेवा साधारणतय वेब ब्राउज़र के माध्यम से उपयोग ली जाती है जिसमें हमें जब भी उसे उपयोग करना होता है हम उपयोग करने के लिए वेब ब्राउज़र में खोलते हैं और उपयोग करने के बाद उसे बंद कर देते हैं। SaaS के माध्यम से प्रत्येक उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की बजाय इंटरनेट के माध्यम से प्रोग्राम / सॉफ्टवेयर तक पहुंच पाने में सक्षम हो जाता है।

बड़ी-बड़ी कंपनियों को सॉफ्टवेयर अपडेट करना एक बहुत ही समय लेने वाला कार्य होता था और सॉफ्टवेयर को खरीदने का खर्च भी बहुत आता था परंतु SaaS आने के बाद इंटरनेट के माध्यम से सॉफ्टवेयर को प्रोडक्ट बनाकर सर्वर पर ही इंस्टॉल कर दिया जाता है जिसे हम क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से उपयोग में लाते हैं और ऐसे ही हम SaaS कहते हैं।

उपयोगिता

  • BigCommerce
  • Google Apps
  • Salesforce
  • Dropbox
  • इसका सबसे बड़ा उदाहरण है गूगल डॉक्स गूगल स्प्रेडशीट गूगल पावर पॉइंट इत्यादि गूगल इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हालांकि फ्री में भी करने की अनुमति देता है हो सकता है भविष्य में गूगल इसके लिए एक निश्चित राशि निर्धारण करें।


    SaaS उपयोग करने के लाभ

  • हमें किसी तरह का सॉफ्टवेयर नहीं खरीदना पड़ता।
  • किसी भी सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए महत्वपूर्ण होता है हार्डवेयर जब कि हमने सॉफ्टवेयर को सर्वर पर ही चलाना है इसलिए कंप्यूटर हार्डवेयर पर भी हमारा खर्च कम हो जाता है।
  • बार-बार सॉफ्टवेयर को अपडेट करवाने का झंझट खत्म हो जाता है।
  • सॉफ्टवेयर को खरीदने की बजाय सब्सक्रिप्शन पर आधारित है।
  • हर हफ्ते या हर महीने या हर साल के हिसाब से बिल आता है यह SaaS सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी निर्धारित करती हैं।
  • कंपनी के कर्मचारी अलग-अलग जगह पर बैठकर भी एक ही प्रोजेक्ट पर आसानी से कार्य कर सकते हैं।
  • SaaS बनाने वाली कंपनी को भी अगर किसी तरह का बदलाव करना है तो केवल सरवर पर बदलने से सभी जगह हैं बदलाव हो जाता है।
  • SaaS उपयोग करने की हानियां

  • सारा डाटा सॉफ्टवेयर को बनाने वाली कंपनी के पास ही स्टोर होता है तो कोई ऐसा डाटा जिसमें कंपनी बाहरी लोगों को उपलब्ध ना करा ना चाहे तो ऐसे में सुरक्षा में सेंध लगाना इसकी हानि का कारण बन सकता है।
  • डेटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्णतया है सास सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी पर आधारित होती है।
  • इंटरनेट कनेक्शन के धीमा होने के कारण कार्य करने में बाधा बन सकता है।
  • सर्वर में किसी तरह की दिक्कत आने पर सभी जगह पर कार्य में रुकावट बन सकती है।
  • एक टिप्पणी भेजें